4 अक्टूबर की रात को आई भयावह बाढ़ में दूधिया का लोहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण सिलीगुड़ी और पहाड़ी क्षेत्र के बीच आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई । जिससे पर्यटक और व्यापार को काफी नुकसान हो रहा है लेकिन अब यह समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है । क्योंकि लोहा पुल के वैकल्प में एक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है ।
देखा जाए तो इस प्राकृतिक आपदा में समतल में भी जान माल की काफी हानि हुई गांव के गांव बाढ़ में समा गए कई मार्ग और पुल क्षतिग्रस्त हो गए ।
बता दे कि, त्योहारों के मौसम में हंसते खेलते उत्तर बंगाल को न जाने किसकी नजर लग गई। कुदरत का कहर ऐसा बरसा की चारों तरफ मातम छा गया । पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन तो समतल में बाढ़ ने त्राहिमाम मचा दिया । इस तबाही ने कई लोगों को मौत के नींद सुला दिया। तो हजारों घर तबाह हो गए । किसी ने अपने माता-पिता को खोया तो कुछ लाचार माता-पिता ऐसे भी थे जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़ों को तो बचा लिया लेकिन खुद को बचा नहीं पाए । राज्य की मुख्यमंत्री दो बार उत्तर बंगाल दौरे पर आई और इस आपदा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को मुआवजा तथा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी प्रदान किया । वहीं देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से लेकर सभी ने अपना दुख व्यक्त किया। सांसद राजू बिष्ट लगातार प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ही रहे हैं । देखा जाए तो इस तबाही में दूधिया लोहा पुल के क्षतिग्रस्त होने से सिलीगुड़ी और पहाड़ के बीच संपर्क लगभग टूट गया था । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तत्परता के साथ वैकल्पिक पुल के निर्माण का निर्देश दिया था। तभी से पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और लगभग ब्रिज का काम पूरा हो चुका है । सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, कुछ दिनों के अंदर ही इस पुल का उद्घाटन भी किया जाएगा । दूधिया लोहा पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही करने में विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वैकल्पिक मार्ग संकरी होने के कारण कई तरह की दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। मालूम हो कि, कुछ दिन पहले ही मिरिक एक से सिलीगुड़ी आने के दौरान यात्रियों से भरा वाहन 200 मीटर खाई में गिर गया । जिसमें चार यात्रियों की मृत्यु हो गई थी और कई घायल हुए। वहीं इन घटनाओं को देखते हुए तत्परता के साथ पुल का निर्माण किया जा रहा है और लगभग काम पूरा हो चुका है । बस इंतजार है तो इस पुल के उद्घाटन का।



















